बैंक मैनेजर की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी में घटना कैद

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा डाक बाबा के समीप के बैंक के मैनेजर की घर के आगे से बाइक की चोरी हुई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। किराए के मकान पर रहने वाले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर राजेंद्र सिंह के पुत्र नीतीश कुमार की बाइक की चोरी हुई है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

असिस्टेंट मैनेजर नीतीश कुमार ने बताया कि 9 महीना से मोती बीघा के डाक बाबा के पास राजीव रंजन के मकान में किराए पर रहते हैं। प्रतिदिन ड्यूटी पर आना जाना किया करते हैं। शनिवार को ड्यूटी से आने के बाद बाइक को घर के आगे खड़ा किया था और उसी दौरान कुछ ही देर में बाइक को चोरों के द्वारा चोरी कर फरार हो गया।

जब बाहर निकला तो देखा कि बाइक नहीं है फिर बगल के घर में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गली में एक लड़का प्रवेश करता है और फिर आराम से बाइक लेकर फरार हो जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

बता दें कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गुनापुर गांव के निवासी है और 9 महीना से नगर के मोती बीघा में रहकर प्रतिदिन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रूपौ ब्रांच में कार्य करते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान में जुट गई है। घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष ने आवेदन प्राप्त किया है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही युवक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।