नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने जौब जंगल में छापामारी कर 150 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाइक को जप्त कर थाना लाया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी की अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जौब जंगल में शराब धंधेबाजों के जमाबड़ा होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना सत्यापन के बाद छापामारी दल का गठन किया गया. छापामार दल ने जंगल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान आरंभ किया. इस क्रम में तीन धंधेबाजों को 150 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन मोटरसाइकिल जप्त कर थाना लाया गया है.
जप्त मोटरसाइकिल सत्यापन के साथ ही परिवहन विभाग से मालिक का नाम- पता भेजने का अनुरोध किया गया है. परिवहन विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल तीनों आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से कैदी फरार :
नगर थाना द्वारा मंगलवार की देर रात नगर के न्यू एरिया मुहल्ले से शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाश सदर अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया. बदमाश को दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना की पुलिस गिरफ्तार अतुल कुमार को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया था. जांच के पूर्व ही पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. अतुल के भागते ही पुलिस का होश फाख्ता हो गया.
इस बीच पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बता दें पुलिस कस्टडी या सदर अस्पताल से कैदियों के भागने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं होने के बावजूद पुलिस ऐसी घटनाओं से सबक नहीं ले रही है.