अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले की नारदीगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 3 बदमाशों को हथियार और गोली के साथ धर दबोचा। सभी बदमाश नारदीगंज थाना इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे।पुलिस ने उनकी मंशा को विफल कर दिया है। पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के पास से 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों अभियुक्त पूर्व से आपराधिक प्रवृति के रहे हैं और इनके विरुद्ध राज्य के विभिन्न थानो में लूट, डकैती और गृहभेदन जैसे कई जघन्य अपराधों में विभिन्न थाने में मामले दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहानाबाद जिले के मरसुआ गांव के निवासी नीतीश उर्फ भोला केवट,धीरा बीघा गांव के बाल करण कुमार और मखदुमपुर गांव के प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। इस बावत एसपी अंम्बरिष राहुल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नारदीगंज थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे है।

वे किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उसके बाद नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीन कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उसके बाद नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीन कुख्यात बदमाश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।