नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जिसमें रजौली इंटर विद्यालय के छात्र शशि भूषण कुमार को 478 नंबर प्राप्त हुआ और वह पूरे बिहार में आठवें स्थान पर अपना जगह बना सका है। परिवार सहित विद्यालय के शिक्षक भी शशि भूषण को फोन कर बधाई दे रहे हैं। बेटे की सफलता के बाद मां रीता कुमारी पिता संजीत प्रसाद काफी खुश हैं। दोनों ने अपने बेटे को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अपने बेटे की सफलता से खुश माता-पिता ने रजौली नगर के गोपाल नगर मोहल्ले में भी आसपास के घरों में मिठाई बांट कर अपने बेटे की सफलता के बारे में जानकारी दी है। शशि भूषण ने बताया कि मेरा लक्ष्य पूरी पढ़ाई मेहनत से कर यूपीएससी परीक्षा पास करना है। आईएएस बन कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की समस्या सुनते हुए उसका समाधान करने का मन बनाए हुए हैं। इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं। मेरी सफलता के लिए मेरे माता-पिता का काफी सहयोग है। बताते चलें कि रंजीत प्रसाद मूल रूप से सिरदला प्रखंड के सांढ पंचायत के पचम्बा गांव के रहने वाले हैं।
फैसल आजाद ने गांव में रहकर की पढ़ाई
मो. फैसल आजाद के पिता मो. आबिद आजाद नवादा के एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं। मां आलिया बानो गृहणी हैं। फैशल अपने पैतृक गांव नेमदारंगज में रहकर पढ़ाई पूरी की है। फैशल की इच्छा आईएएस बनने की है। फैशल की पढ़ाई उत्कमित उच्च विद्यालय नेमदारगंज में हुई है। वहीं के शिक्षक वर्तमान में सेवानिवृत्त दयानंद प्रसाद के मार्गदर्शन में मो. फैशल आजाद ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में आठवा स्थान प्राप्त कर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उसकी इस सफलता से उनके माता-पिता, स्वजन व समाज के साथ ही उनके गुरुजन एवं स्कूल परिवार गौरवान्वित है। परीक्षाफल प्रकाशित होते ही उसके पैतृक गांव नेमदारगंज में खुशी का माहौल बन गया है। लोग उसके परिश्रम और परिवार के लोगों के त्याग की सराहना कर रहे हैं। उनके घर पहुंचकर शुभकामना देते हुए लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।