लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव को ले ई रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की उपस्थिति में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कचरा उठाव को लेकर ई रिक्शा और ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साथ ही छूटे हुए वार्डो में भी डस्टबिन का वितरण किया गया।

मौके पर बीडीओ अनिल मिस्त्री ने कहा की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने के उद्देश्य से पंचायत के बड़ी संख्या में लोगों को कचड़ा संग्रहित करने के लिय डस्टबिन का वितरण किया गया है।

रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने कहा कि हर वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर ई रिक्शा और ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।पंचायत के सभी घरों में सुखा व गीला कचरा के लिये दो डस्टबिन दिया गया है।साथ ही कचरा के उठाव के लिये हर वार्ड में दो कर्मी की नियुक्ति की गई है। मौके पर प्रखंड स्वछता समन्वयक मुकेश कुमार,सविता कुमारी,सुमित कुमार,दिलीप कुमार सहित पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।