नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में दो बकरी चोर को पुलिस ने किया है। ये कोई आम बकरी चोर नहीं है। इनके पास से एक लग्जरी कार बरामद किया गया है। लग्जरी कार का इस्तेमाल बकरी चोरी करने में करते थे। गांव वालों को इन चोरों पर शक तक नहीं होता था। बकरी चोरी की इस तरकीब से इलाके के लोग भी हैरान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लग्जरी कार देखते थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि इसके अंदर बकरी है। क्योंकि बकरी चोरी करने के बाद शातिर कार का शीशा बंद रखते थे और भोजपुरी गाना तेज आवाज में बजाते थे।पुलिस ने जिन दो बकरी चोरों को पकड़ा है इनके बारे में जानकर आम लोग के साथ साथ पुलिस भी हैरान है।
ये इतने शातिर हैं कि बकरी चोरी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया करते थे। कार को लेकर वे एक गांव से दूसरे गांव में जाते थे। किसी को भी इन पर शक नहीं होता था। जहां भी इन्हें बकरी नजर आती थी वहां साइड में लग्जरी कार को लगा देते थे। आगे पीछे देखते थे कि कोई है या नहीं। जब उन्हें यकीन हो जाता था कि कोई नहीं है तब कार का दरवाजा खोल कर रखते थे और दूसरा युवक बकरी को चुपचाप उठाकर कार की सीट के पास रखता और मौका पाते ही रफ्फूचक्कर हो जाता था।
बकरी के मालिक को भी इस बात का पता नहीं लग पाता था कि आखिर किसने बकरी चुराया। बकरी को खोजने के लिए पूरे गांव का चक्कर लगाकर थक जाते थे, लेकिन बकरी का कोई अता पता तक नहीं लगता था। आए दिन गांव से बकरियों के चोरी होने का मामला सामने आने लगा। गांव वालों के बीच यह चर्चा होने लगी कि कौन है बकरी चोरवा? गांव वाले भी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन बकरी चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। आखिरकार एक दिन दो बकरी चोर को जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने गोविन्दपुर चौक से दबोच लिया। पुलिस ने चोरी किये गये दो बकरी को लग्जरी कार से बरामद किया।
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार चोर इतने शातिर हैं कि गांव-गांव घूमते थे और मौका पाकर बकरियों को कार में रखकर रफूचक्कर हो जाते थे। गिरफ्तार दोनों युवक नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान मो. नौशाद और मो. गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने जब चोरों से कड़ाई से पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि बकरी चोरी करने के लिए वे महंगी और लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए करते थे कि लोगों को उन पर शक ना हो और वे आसानी से बकरी चोरी कर सकें। दोनों बकरी चोर की गिरफ्तारी के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है। पूरे गांव में बकरी चोर की चर्चा हो रही है। बकरी चोर के इस तरकीब को जानकर लोग हैरान हैं। फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।