नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र में साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल में बांधाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बात थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर इससे सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि साइकिल चोरी के आरोप में एक नाबालिक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल में बांध दिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि नाबालिक पर साइकिल चोरी का आरोप है। साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पकड़ कर उसको बिजली के खंभे में बांध दिया। वीडियो की पुष्टि भी थाना प्रभारी के द्वारा किया गया है। बताया गया कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह वीडियो रोह थाना क्षेत्र के कुम्हरावां गांव का है। जहां साइकिल चोरी के आरोप में एक नाबालिक को बिजली के खंभे में बांधकर सजा दी।
ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई, जहां घंटों बाद कुछ ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर उठक बैठक कराकर उसे छोड़ दिया। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और नाबालिक के साथ इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की कार्रवाई कर रही है।
शराब पीकर कर रहे थे छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचले ने लड़की को बेरहमी से पीटा, युवक को पुलिस ने दबोचा
नगर के मुख्य बाजार में नशे में धुत युवक सरेराह एक लड़की को छेड़ रहा था। पास से गुजर रही एक लड़की ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो नशे में धुत युवक ने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई में लड़की घायल हो गई। घटना दिन के उजाले में हुई। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े ट्राफिक प्रभारी विजय कुमार सिंह ने युवक को मौके से दबोच लिया। युवक शराब के नशें में धुत बताया जाता है। छेड़खानी और पिटाई से आहत लड़की नगर थाना पहुंच शिकायत की है। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक की पहचान नगर के पुरानी बाजार के सागर कुमार के रूप में की गयी है।