नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के हिसुआ नगर परिषद के साथ नवादा के एक वार्ड के लिए नगर निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। नवादा नगर के एक वार्ड पार्षद (वार्ड 42) और हिसुआ नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, 26 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
सुबह-सवेरे मतदान करने पहुंचे वोटर्स:-
भीषण गर्मी की वजह से वोटर सुबह सवेरे ही मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गये। मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष वोटरों की लंबी कतार दिख रही है। वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम:-
नवादा और हिसुआ में नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 लागू कर दिया गया है। वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गये हैं। गौरतलब हो कि बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सूबे के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 54 नगर निकायों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात है कि कैमरे से चेहरे की पहचान कर वोटिंग हो रही है।
बोगस वोटिंग रोकने पर जोर:-
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि बोगस मतदान को रोकने के लिए हर वोटर की पहचान फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम यानी FRS से कराने के बाद ही वोट कास्ट करने का मौका दिया जाए। इस सिस्टम के जरिए एक बार मतदान करने के बाद पूरे नगर निकाय क्षेत्र में वह शख्स दोबारा मतदान नहीं कर सकेगा .