नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में बिजली के संपर्क में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। मामला पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धेवधा गांव का है। शंभू मांझी के पुत्र साहेब मांझी की मौत विधुत स्पर्शाघात से हो गई। युवक परिवार का भोजन पकाने के लिए बधार में लकड़ी काटने गया था जहां 11हजार विद्युत का तार खेत में महीनों दिन से झुका हुआ था।
बताया जाता है की 8 फरवरी को ही लकड़ी लाने बधार गया था जैसे ही युवक लकड़ी लेकर तार के समीप आया बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद आनन फानन में परिजन घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया जीसे चिंताजनक स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पावापुरी में युवक ने दम तोड़ दिया। शव के गांव पहुंचते ही पकरीबरावां वारिसलीगंज पथ को अवरूद्ध कर लोगों ने आवागमन अवरूद्ध कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद भी आवागमन बहाल नहीं हो सका। परिजन मुआवजे की मांग सहित तार को दुरुस्त करने की मांग पर अड़े हुए थे।
अंत में घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बीडीओ नीरज कुमार, एसआई मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपए का चेक सहित कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपए नगद प्रदान किया। इसके साथ ही हर संभव सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।