हंगामेदार रही जिप की बैठक, कई मुद्दों पर सदस्यों ने कराया ध्यान आकृष्ट

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक आयोजित हुई। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने सभी उपस्थित सम्मानित जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख एवं अधिकारियों का परिचय कराते हुए और हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हुए एजेंडावार बैठक की कार्रवाई शुभारम्भ किया। उन्होंने एजेंडा 01 से लेकर 38 तक बिन्दुवार अधिकारियों एवं संबंधित सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा किया। बिंदुवार समीक्षा करने में मैराथन बैठक करीब 5 घंटे तक चली। पंचायती राज विभाग, पटना के द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि 07 करोड़ 84 लाख 15 हजार 810 रूपये सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में राशि व्यय करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।जिला परिषद कार्यालय के पश्चिम परती तरफ पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान मद की राशि से पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर को प्रतिमाह साढ़े 12हजार रूपये से बढ़ाकर 13:500 हजार रूपये भुगतान के प्रस्ताव की अनुपालन किया गया। विभा देवी विधायक, नवादा द्वारा बताया गया कि नवादा प्रखंड के पंचायत भगवानपुर, ग्राम – मोतनाजय में विद्यार्थियों की संख्या 400 से 500 है। मोतनाजय में जो शिक्षक थे, उन्हें तेतरिया में प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मोतनाजय के छात्र/छात्राओं के भविष्य को देखते हुए शिक्षक की बहाली कर दी गयी है और बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढ़ंग से चल रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि जिले में भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों की सूची एक सप्ताह के अन्दर बनाकर उपस्थापित करें। आवश्यकता के अनुरूप दोनों समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा।

निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद द्वारा कहा गया कि नारदीगंज प्रखंड के अन्तर्गत कहुआरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराया जाय। इसके अलावे नीतु कुमारी विधायक हिसुआ द्वारा बताया गया कि जिले में जिस विद्यालय में शौचालय और चापाकल की व्यवस्था नहीं है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय। सम्मानित सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जॉच करायी जाय। कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थिति पाये जाते हैं, फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है। प्रकाशवीर विधायक रजौली द्वारा कहा गया कि डैम के पूरव बिजली का पोल है, जहां से झारखंड सरकार से बिजली दी जाती है। लेकिन उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। इससे यह क्षेत्र/इलाका अंधेरे में डूबा रहता है। बिहार सरकार से विद्युत योजना को जोड़कर विद्युत आपूर्ति की जाय और तत्काल सोलर सिस्टम लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जाय।

निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली के अन्तर्गत नरहट-फतेहपुर रोड से नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, पुरबौध से बनिया विगहा ठाकुरवारी महादलित टोला देवी स्थान तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जाय। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. अशोक कुमार विधान पार्षद द्वारा बालू खनन बंद है, फिर भी किस परिस्थिति में बालू का उठाव हो रहा है। लेकिन जिला खनिज विकास पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे,जिसपर नाराजगी व्यक्त की गयी। राजकिशोर प्रसाद जिला परिषद सदस्य अकबरपुर द्वारा कहा गया कि डॉ0 मुकेश कुमार जेनरल सर्जन को अकबरपुर में कम से कम दो दिन पदस्थापित किया जाय। सिविल सर्जन ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार एक दिन पदस्थापित किया गया है।

अशोक कुमार विधान पार्षद द्वारा कहा गया कि पीडीएस के दुकानदारों को निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति किया जाय जिससे कार्डधारी को सही वजन और दर पर अनाज की आपूर्ति हो सके। कार्यपालक पदाधिकारी -सह-उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिस पीडीएस दुकानदार को निर्धारित वजन में अनाज कम मिलता है तो अनाज लेने से इंकार कर दे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे नाम पर कोई किसी प्रकार का वसूली करता है तो यथाशीघ्र खबर करें। संबंधित पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी निःस्वार्थ और ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले के विकास में योगदान देने के लिए कहा।

इसके अलावे कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता, डीआरडीए, आपदा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित जनप्रिय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में नीतु कुमारी, विभा देवी, प्रकाशवीर सभी माननीय सदस्य/सदस्या बिहार विधान सभा, अशोक कुमार सदस्य विधान परिषद, राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अंषु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, बीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सम्मानि जिला परिषद के सदस्य/सदस्या एवं प्रमुख आदि उपस्थित थे।