स्टेट डेस्क/पटना। बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को ले पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी ‘वीआईपी’ (विकासशील इंसान पार्टी) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बिहार एमएलसी चुनाव में वीआईपी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रविवार को अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। वीआईपी ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।
वीआईपी ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहां सभी भाजपा के उम्मीदवार हैं। हालांकि वीआईपी की तरफ से अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही एनडीए के कुल 15 उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस संबंध में विकासशील इंसान पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी जानकारी दी है।
वीआईपी ने समस्तीपुर से आदर्श कुमार, बेगूसराय व खगड़िया से जय जय राम सहनी, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से चंदन कुमार, सारण से बालमुकुंद चौहान, रोहतास व कैमूर से गोविंद बिंद, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज से श्यामा नंद सिंह और दरभंगा से बैद्यनाथ सहनी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें…