Patna, Beforeprint : बिहार की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना समाप्त हो चुकी है और मोकामा सीट से जो नतीजे सामने आये उसमें RJD को जीत हासिल हुई हैं. बता दें कि बिहार की हॉट सीट कहे जाने वाले मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चुनाव जीत लिया है।
नीलम देवी मोकामा से महागठबंधन की ओर से राजद की उम्मीदवार थीं. उन्होंने बीजेपी की महिला प्रत्याशी सोनम देवी को 16,752 मतों से हराया है. वहीं जीत के बाद नीलम देवी अपने समर्थकों के साथ जीत का सर्टिफिकेट लेने पहुंची. नीलम देवी के साथ भारी संख्या में अनंत सिंह एवं राजद के समर्थक मौजूद थे और इतना ही नहीं वे नीलम देवी की जीत पर नारे भी लगा रहे थे. वहीं नीलम देवी प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही बाहर निकली वैसे ही समर्थकों ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनके लिए नारे लगाने शुरू कर दिए और नीलम देवी भी विक्ट्री का निशान दिखाते हुए सभी का धन्यवाद् करती दिखी.
बता दें कि 19वें राउंड की गिनती के बाद उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मतगणना में नीलम देवी को 73,893 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रही बीजेपी की सोनम देवी को 57,141 वोट मिले. बता दें कि सोनम देवी मोकामा के ही एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. दरअसल चुनाव होने से पहले ही माना जा रहा था कि अपने पति और राजद के विधायक रहे अनंत सिंह की सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव जीतकर मोकामा से जीत का सिलसिला बरकरार रखेंगी लेकिन इस बीच बीजेपी ने एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की.