बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के रुपवलिया पंचायत स्थित सेमरी स्टेडियम में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन नेहरु युवा केंद्र बेतिया ने किया। दो दिवसीय खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन रुपवलिया मुखिया छोटन साह ने फीता काटकर किया। प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल फुटबॉल, कबड्डी तथा 1600 मीटर दौड़ शामिल है। कबड्डी प्रतियोगिता गौनाहा व रुपवलिया तथा हरकटवा व बखरी के बीच खेला गया। ऐसे ही वॉलीवाल प्रतियोगिता में दोमाठ, जमुनिया, महायोगिन, रतनपुरवा तथा डुमरिया की टीमें शामिल हो रही है। फुटबॉल मैच सीठी व सेमरी के बीच खेला गया। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संघ के विनय कुमार व प्रवीण कुमार ने बताया कि 1600 मीटर की दौड़ में कुल 25 प्रतिभागी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। नेहरु युवा केंद्र के प्रवीण कुमार ने बताया कि 4 फरवरी को नेहरु युवा केंद्र के आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण करेंगे। उद्घाटन समारोह में रुपवालिया के सरपंच शिशफूल यादव, उप मुखिया कपूर चंद महतो, कुंदन कुमार उपस्थित रहे। कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुपालन की बात कही अवश्य गई, अलबत्ता मंच पर उसका अनुपालन नही किया गया।
यह भी पढ़ें…