न ठेकेदार, न रंगबाज, चुनें सिर्फ ईमानदार : पप्पु यादव

बिहार मुजफ्फरपुर

मुज़फ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। एक तरफ रंगदार और दूसरे तरफ ठेकेदार। रंगदार और ठेकेदार के बीच यह लड़ाई है, मुजफ्फरपुर की जनता से हमारी अपील है कि रंगदार और ठेकेदार को छोड़कर सिर्फ ईमानदार प्रत्यासी को विजय बनाएं। पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर में प्रेसवार्ता के दौरान यह अपील की। इस प्रेस वार्ता के दौरान, बोचहा विधानसभा उप चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी तरुण चौधरी और विधानपरिषद के उम्मीदवार अजजय कुमार यादव उपस्थित थे।

बिहार में चौबीस सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव और बोचहाँ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान तेज हो चुका है। नेताओं द्वारा एक दूसरे पर व्यंगवान भी चल रहे हैं। इसी चुनाव को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जाप समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार विधान परिषद प्रत्यासी अजय कुमार यादव को वोट देने की अपील मतदाताओं से की।

पप्पू यादव ने इशारों इशारों में जदयू प्रत्यासी दिनेश सिंह को ठेकेदार और राजद प्रत्यासी शंभू सिंह को रंगदार बताते हुए अपने प्रत्याशी को ईमानदार छवि का बताया। उन्होने कहा, जदयू के प्रत्यासी दिनेश सिंह का बड़ा कारोबार है, होटल व्यवसाय सहित अन्य व्यापार जैसे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स इत्यादि है। उनकी पत्नी वीना देवी वैशाली से लोजपा सांसद हैं जो अब पशुपति गुट में चली गई हैं। राजद प्रत्यासी शंभू सिंह पर शपथ पत्र के अनुसार, एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिनमे कई गंभीर मामले भी हैं।

बिहार में शंभू सिंह की पहचान कुख्यात शंभू मंटू गिरोह के शंभू सिंह के तौर पर की जाती है। पप्पू यादव ने ठेकेदार, अपराधी, माफिया के चंगुल से बिहार को आजाद करने की अपील करते हुए खुद को मुजफ्फरपुर का बेटा बताया। हर सुख दुख में खड़े रहने की पुरानी कई बातो को याद कराते हुए सभी मतदाताओं से विधानपरिषद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह यादव और बोचहा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के तरुण चौधरी को जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें…