पूर्णिया/ राजेश कुमार झा : बिहार में शराबबंदी को लेकर शराब तस्करों ने तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढते रहते है.इस बात को लेकर पूर्णिया पुलिस भी शराब तस्करी के सभी तरीकों पर नजर रखे हुए रहती है। लेकिन इस बार पुलिस को भी शराब तस्करों ने चकमा देने की कोशिश की लेकिन कुरियर कम्पनी ने शराब तस्करों के मंसूबे पर ही पानी फेर दिया। बताते चलें कि पूर्णिया में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन के बाद अवैध शराब के धंधेबाज कुरियर के माध्यम से दिल्ली से विदेशी शराब पूर्णिया मंगाने का मामला प्रकाश में आया है।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
कुरियर के माध्यम से शराब मंगाकर बड़ी चालाकी से धंधेबाज पुलिस की आंख में धूल झोंककर शराब तस्करी का काम करता है। इसका भंडाफोड़ सदर थानाक्षेत्र के शीशाबाड़ी स्थित डेल्हीवरी कुरियर कम्पनी के कर्मी ने सदर थाना में आवेदन देकर किया है। डेल्हीवेरी कुरियर कंपनी के मैनेजर रवि कृष्ण ने सदर थाना में आवेदन देकर अपनी व अपने कर्मियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मैनेजर ने बताया कि सदर थानाक्षेत्र के शीशाबाड़ी स्थित डेल्हीवेरी कुरियर कंपनी का वेयर हाऊस है। जहां देश के विभिन्न कोने से कुरियर का सामान आता है और डिलेवरी बॉय उसे गंतव्य तक पहुंचाते हैं। इसी कुरियर कंपनी का फायदा उठाते हुए पूर्णिया के शराब तस्कर दिल्ली में बैठे अपने लोगों से पूर्णिया के पते पर शराब मंगवाता था।
उसने बताया कि दिल्ली में कम्पनी के एक कर्मी जब पूर्णिया के लिए कुल 8 कार्टून सामान को लोड कर रहे थे तो उसे शक हुआ कि इसमें शराब तो नहीं है। फिर उसने कुरियर कम्पनी के अधिकारी को इसकी सूचना दी गई और अधिकारी ने कुरियर के पैकेट को खोला तो उसमें शराब पाई गई। फिर दिल्ली के कुरियर कम्पनी के अधिकरी ने पूर्णिया के कुरियर कर्मी को इसकी जानकारी दी।
डिब्बे के ऊपर लिखे थे टॉयलेट क्लीनर मोबाइल और घरेलू सामान के नाम.रवि कृष्ण ने बताया कि दिल्ली के अशोक कुमार ने पैकेट बनाकर कुरियर में सामान दिया था.सामान के डिब्बे के ऊपर टॉयलेट क्लीनर,मोबाइल या घरेलू सामानों का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद कुरियर कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है,वहीं कंपनी को पता चला कि इससे पहले एक और माल उसी पते पर रवाना हो गई है तो कंटेनर को यूपी के कानपुर में रुकवाकर वहां शराब को नष्ट किया गया।
इधर शराब की डिलिवरी पूर्णिया में न मिलने से बौखलाए शराब तस्करों ने शीशाबाड़ी स्थिति कंपनी के ऑफिस में धावा बोल दिया और वहां के सुरक्षा गार्ड का अपहरण कर लिया.फिर बुरी तरह मारपीट करने के बाद जीरोमाइल के समीप उसे उतार दिया.बताते चलें कि वे लोग फोन कर कुरियर कंपनी के सभी डिलेवरी बॉय को धमकी देते है। इस कारण कुछ कर्मी ने काम छोड़ दिया है।
कुरियर कंपनी के कर्मी ने बताया कि उसके गार्ड का अपहरण कर मारपीट करने वाले सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के छठ पोखर निवासी दिवाकर जयसवाल के घर पर जब इसकी शिकायत करने गए तो दिवाकर कुमार नाम का युवक देशी कट्टा लहराते जान से मारने की घमकी दी। उसने छठ पोखर निवासी रतन जायसवाल,प्रदीप जायसवाल, दिवाकर,राजा सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन भी दिया है। सदर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि कुरियर कम्पनी के कर्मी ने आवेदन दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े…