Patna, Beforeprint : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद शुक्रवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। वही उनके बयान पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि भाजपा नेताओं का संतुलन बिगड़ गया है।
निखिल आनंद ने नीतीश कुमार के बारे में कहा है कि एक खास व्यक्ति को गृह सचिव बनाकर 10 साल तक रखते हैं, फिर उन्हें चीफ सेक्ट्ररी बनाते हैं। उर्दू के लोग बिहार के स्कूलों में बहाल होंगे, थाने में बहाल किए जाएंगे। कहा कि विधान सभा में उर्दू के लोग क्यों होंगे? धार्मिक तुष्टीकरण की नीति नहीं चलेगी। बिहार के सीमावर्ती इलाके में दलित, पिछड़े लोगों का जीवन तबाह है। 20 हजार से ज्यादा लोग पीएफआई में ट्रेंड कर दिए गए। नीतीश कुमार की नाक के नीचे बिहार में पीएफआई एक्सपोज हुआ।
निखिल ने कहा कि हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि बिहार को पाकिस्तान नहीं बनाइए। इतना ही मुस्लिम तुष्टीकरण का शौक है, पीएफआई को पाल-पोश कर बड़ा कर रहे हैं तो पाकिस्तान चले जाइए। बिहार को बारूद के ढेर पर खड़ा करने की कोशिश नहीं कीजिए, भाजपा विदाई तय कर देगी।