निर्जला कुमारी ने बिहार बोर्ड परीक्षा में हासिल किया पांचवा स्थान

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना : जिले के महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा निर्जला कुमारी ने बिहार बोर्ड की रिजल्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। खुसरूपुर नगर पंचायत के चकहुसैन इलाका वार्ड 07 के रहने वाले रामप्रवेश कुमार पंडित की पुत्री की इस उपलब्धि पर नगर ही नही इलाके में खुशी की लहर है।

छात्रा की इस उपलब्धि को लेकर स्कूल में भी जश्न का माहौल है। निर्जला को शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी। माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ श्यामनंदन प्रसाद एवं प्राचार्या मधुरिमा कुमारी ने निर्जला का बुके देकर स्वागत किया। नजला के पिता निर्जला के पिता राजकुमार पंडित पटना के गर्दन बाघ हॉस्पिटल में संविदा के आधार पर डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं घर की हालात बहुत अच्छे नहीं है फिर भी निर्जला ने अपने दम पर पूरे बिहार में पांचवां स्थान 484 अंक लाकर मुकाम हासिल किया है।

वही पटना जिले में मामूली किसान एवम दूध व्यवसाई का बेटा फतुहां हाई स्कूल के जैकी कुमार ने सातवें स्थान 482 अंक लाकर पूरे फतुहां का नाम रौशन किया है। वही पटना जिले के खगौल की रहने वाली सोनाली कुमारी ने टॉप 10 में जगह बनाई है, जिसे 479 अंक प्राप्त हुए है। पटना जिले में टॉप टेन में स्कूल के दो लड़की और एक लड़के शामिल है सभी तीनों छात्र छात्राएं पटना के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़े..