Patna, Beforeprint : CM Nitish Kumar ने RCP Singh की हैसियत बता दी है। आज आरसीपी सिंह की ओर से दिए गए बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनको राजनीति में कौन लाया? आईएएस थे कौन प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया? कहां से कहां बना दिया. पार्टी में जगह दी, राजनीति में जगह दी अपनी जगह उन्हें अध्यक्ष बना दिया और वो बीजेपी के हाथ में चले गए, तब उसको मुक्त कर दिया गया. उनके बोलने का कोई मतलब है।
सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह पर आगे कहा कि क्या क्या बोलते रहते हैं। उनके बारे में हम कुछ बोलते हैं. जानना चाहिए कि उनकी हैसियत क्या है. वो बीजेपी के अंदर थे और जेडीयू में रहते पार्टी का नुकसान कर रहे थे. अब चले गए, जाने दीजिए. क्या वैल्यू है. उनके बारे में चर्चा बंद कीजिए. छोड़िए ये सब.
वही आज पटना आते ही RCP Singh नीतीश कुमार पर बरस गए. कहा कि ये लोग जो कहते हैं कि मैं एजेंट हूं. मेरा बैकग्राउंड पता है न? बिहार में बाढ़ और सुखाड़ है और नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। यह तो वही कहावत हो गई किसान पस्त, नीतीश कुमार दिल्ली में मस्त।
दिल्ली जाने से पहले बीते कल नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए थे. उन्होंने यहां लालू यादव से मुलाकात की थी। इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा है, अब तो वे अपना गुरुद्वारा देख लिए हैं। वह बताएं कि वो जहां जा रहे हैं उनके साथ में क्या-क्या किया. उनसे 1994 में क्यों अलग हुए 2013 में क्यों अलग हुए. केसीआर जब पटना आए तो बैठक में नीतीश जी उठ बैठ करते रहे।
यह भी पढ़े..