महिलाओं के बगैर स्वच्छता की परिकल्पना नहीं : सुनील कुमार

बिहार मोतिहारी

-स्वच्छता जागरूकता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए महिला व सीआरपी को किया सम्मानित
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
नगर निगम मोतिहारी के तत्वावधान में बीते दो मार्च से आठ मार्च के बीच स्वच्छता आजादी के अमृत महोत्सव के स्वछता सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला सीआरपी को महिला दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार ने पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही बीते 26 जनवरी को जल जीवन हरियाली और स्वच्छता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन करने वालीं महिलाओं को भी पुरस्कार से नगर आयुक्त ने सम्मानित किया। कहा कि महिलाओं के बगैर स्वच्छता की परिकल्पना नहीं हो सकती।

इसलिए बीते स्वच्छता सप्ताह अभियान में महिलाओं एवं सीआरपी के माध्यम से विभिन्न चरणों में सभी वार्डों एवं व्यवसायिक क्षेत्र में स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। बताया कि निगम के नीले डब्बे में सूखा कचरा तो हरे डिब्बे में गिला कचरे को डालें। वहीं पीले डब्बे में मेडिकल से संबंधित कचरे को डालते हुए शहर को स्वच्छ बनाने में सभी योगदान दिया करें। मौके पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, राम अवतार शास्त्री, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…