Patna, Beforeprint : प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के 29वें दिन लौरिया प्रखंड के गबनाहा में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं। दोनों ही पार्टियां जनता की हजामत कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आधे लोग भाजपा के डर से लालू को वोट दे रहे हैं, आधे लोग लालू के डर से भाजपा को को वोट कर रहे हैं।’ दोनों ही पार्टियों को जनता के लिए काम करने की जरूरत नहीं है। दोनों ही पार्टियों को फ्री का वोट मिल रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में राजनीतिक पार्टियों को काम न करने की आदत पड़ चुकी है। जिसमें जनता का नुकसान हो रहा है। बिहार के राजनीतिक दल इस डर का फायदा उठा रहे हैं। लिहाजा वो अब वो काम नहीं करते हैं और इसमें जनता की हजामत पूरी तरीके से बन रही है
प्रशांत किशोर ने गबहाना में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को पता है की जब चुनाव आएगा तो वो लोगों से जाति और धर्म की बात कर के उनसे वोट ले लेंगे। इसलिए उनका फोकस जनता के विकास पर है ही नहीं। प्रशांत किशोर ने जाति धर्म के आधार पर लोगों की वोटिंग को बिहार के पिछड़ेपन का कारण बताया। जब शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, सड़क के लिए वोट देंगे जनता वोट देगी तब जाकर बिहार और यहां के लोगों का विकास संभव है। प्रशांत किशोर ने अपनी पुरानी बात आज एक बार फिर दोहराई है। उन्होंने कहा कि हमको दल बना कर नेता नहीं बनना है, हमें अच्छी राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करनी है। ताकि ताकि बिहार का विकास हो जनता का विकास हो।

