स्टेट डेस्क/पटना। कॉमन सिविल कोड मामले को लेकर विपक्ष द्वारा दिए जा रहे हैं बयान कि एनडीए में आपसी सहमति नहीं है, पर सफाई देते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि दो दलों का मुद्दा एक नहीं हो सकता है। हमारा अलग मुद्दा है और जदयू का अलग।
बावजूद इसके हम बिहार में लगातार 15 साल से मिलकर काम कर रहे हैं। कॉमन सिविल कोड पर किसी को गुरेज नहीं होना चाहिए। कॉमन सिविल कोड जनता के हित में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बीजेपी पर आरोप लगाती है की वह नागपुर के इशारे पर काम करती है तो उन्हें मालूम होना चाहिये कि नागपुर भारत में ही है पाकिस्तान में नहीं।
तेजस्वी यादव हमला बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव बड़ी-बड़ी बात करते हैं मगर परिवार ही उनसे संतुष्ट नहीं है। तेजस्वी ना अपने घर को संभाल रहे हैं और ना ही अपने परिवार को और चले हैं बिहार को संभालने। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव के रोना रोने से काम नहीं चलेगा। यदि उन्हें फंसाया गया है तो वे जनता का सामने आएं और बताएं कि उन्हें किसने फंसाया है।
यह भी पढ़ें…