मधुमेह एवं रक्तचाप के रोगियों पर विशेष ध्यान देने की बताई जरूरत
मुजफ्फरपुर, बिफोरप्रिंट। गैर संचारी रोग जिला पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा का निरीक्षण कर गैर संचारी रोग से मुक्ति दिलाने की दिशा में चलाए जा रहे सरकार के कार्यक्रमों की सराहना की। डॉ नवीन कुमार ने संवाददाता को बताया कि मधुमेह रक्तचाप जैसे रोगों से निजात दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास भी किया जा रहा है।
इसके तहत जिला के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमसीडी प्रोग्राम के तहत विशेष अभियान चलाकर मधुमेह रक्तचाप से प्रभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें नियमित रूप से दवा खिलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं फार्मेसिस्ट देवेंद्र यादव ने बताया कि स्थानीय दवा भंडार में मधुमेह एवं रक्तचाप से संबंधित सभी दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
जिसमें अम्लोडिपोन ग्लिम प्राइड मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोरो थायज़ाइड और टेल्मिसर्टन जैसी आवश्यक दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भंडारित की गई है। अभी यहां मधुमेह और रक्तचाप से प्रभावित रोगियों की कुल संख्या 450 है।
निरीक्षण के मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अतुल कुमार विनोद यादव आलोक कुमार मिथिलेश झा प्रियरंजन कुमार शिशुपाल कुमार पंकज कुमार रुपेश कुमार पप्पू कुमार वर्मा गोविंद निषाद समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।