बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना नौ को होगा जारी

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। निर्वाची पदाधिकारी 19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कल जारी प्रेस नोट के आलोक में गुरुवार को मीडिया प्रतिनिधियों को ब्रीफ किया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, अधिसूचना जारी करने की तिथि 9 मार्च 2022, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022, संवीक्षा की तिथि 17 मार्च 2022, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022, मतदान की तिथि 4 अप्रैल 2022 (पूर्वा 8 बजे से अप, 4 बजे तक) एवं मतगणना की तिथि 7 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आयोग के निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचक सूची में 5325 पंचायत प्रतिनिधि एवं पदेन सदस्य 14 की प्रविष्ट निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर की गई है।

निर्वाचन सूची का प्रारूप मैनुअल ऑन इलेक्टोरल रोल के प्रावधानों के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप सात दिनों तक प्रकाशित रहेगी, जिसके अंतर्गत विहित रीति से दावा-आपत्ति प्राप्त करते हुए इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या-25 है, जिसमें बेगूसराय जिला अंतर्गत 18 मतदान केंद्र एवं खगड़िया जिला अंतर्गत 07 मतदान केंद्र है। सभी मतदान केंद्र संबंधित प्रखंड के भवनों में अवस्थित होगा।

स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक :निर्वाची पदाधिकारी 19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के आलोक में गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलास्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों यथा भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, नेशनलिस्ट कॉग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम), राष्ट्रीय जनता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिनिस्ट) (लिबरेशन) के अध्यक्ष/सचिव आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर उन्होंने बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के संबंध में संक्षिप्त जानकारी साझा करते हुए विभिन्न टाईमलाइन की जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद का स्थानीय प्राधिकार के निर्वाचन में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, जिला परिषद् सदस्य, नगर निगम, नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्य एवं पदेन सदस्य यथा सांसद, विधायक, एमएलसी (शिक्षक निर्वाचन/स्नातक निर्वाचन), राज्य सभा सदस्य मतदाता होते हैं।

परंतु, नगर निगम, नगर परिषद् एवं नगर पंचायत के संदर्भ में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना के आलोक में भंग होने के कारण वर्तमान में कोई भी निर्वाचित सदस्य नहीं हैं। 19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक सूची में बेगूसराय के कुल 3431 एवं खगड़िया जिले के 1894 यथा कुल 5325 पंचायत प्रतिनिधि एवं बेगूसराय जिले के 09 एवं खगड़िया जिले के 05 यथा कुल 14 पदेन सदस्य मतदाता हैं।

19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या-25 है, जिसमें बेगूसराय जिला अंतर्गत 18 मतदान केंद्र एवं खगडिया जिला अंतर्गत 07 मतदान केंद्र है। सभी मतदान केंद्र संबंधित प्रखंड के भवनों में अवस्थित होगा। दिनांक 09 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम 4 सेट में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

19-बेगूसराय-सह-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए प्रत्येक सामान्य कोटि के अभ्यर्थी द्वारा 10 हजार रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा की जानी है। यह राशि नकद में जिला निर्वाचन शाखा, बेगूसराय के नजारत में नाजिर रसीद के माध्यम से जिला कोषागार, बेगूसराय में जमा कर रसीद प्राप्त करना होगा।

यह भी पढ़ें…