पटना हाईकोर्ट में बढ़ जायेगी जजों की संख्या, सात नए जज आज लेंगे शपथ

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। पटना हाईकोर्ट में आज नवनियुक्त नौ में से सात जजों को शपथ दिलाई जाएगी।
पटना हाईकोर्ट में आज से जजों की संख्या बढ़ने वाली है। दरअसल हाईकोर्ट में नवनियुक्त जजों को आज शपथ दिलाई जाएगी। ये सभी न्यायिक सेवा के जज हैं जबकि दो जज वकील कोटे से हैं। नए जजों के शपथ ग्रहण के साथ अब पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी। इन जजों को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

आज हाईकोर्ट के जज के तौर पर जो शपथ लेने जा रहे हैं उनमें बिहार विधानसभा के सचिव शैलेंद्र सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार झा, गया के जिला जज जितेंद्र कुमार, गायघाट स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर आलोक कुमार पांडे, पटना सिविल कोर्ट के जिला जज सुनील दत्त मिश्र, वैशाली स्थित हाजीपुर सिविल कोर्ट के जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह, पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। इसके अलावा वकील कोटे से डॉ अंशुमान और खातिम राजा पटना हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें…