शिवहरःदोस्तियां पंचायत भवन में सचिव के चयन को लेकर हंगामा ,चली कुर्सी

बिहार

शिवहर/रविशंकर सिंह। पुरनहिया प्रखंड के के दोस्तियां पंचायत भवन में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव पद पर चयन को लेकर आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हालत धक्कामुक्की और गाली गलौज तक पहुंच गयी।कल भी वार्ड सदस्य निकल लिए थे।मगर आज हंगामेदार सभा के बाद बात बन गयी।सचिव का चयन अंततः हो गया।

जानकारी के अनुसार दोस्तियां पंचायत में वार्ड 14 और 15 में सचिव का चयन होने वाला था। जिसमें शुरुआत में पंचायत भवन में वार्ड 14 के लोग आक्रोश में आ गए।बात पंचायत गाली गलौज और कुर्सी उठापटक तक पहंची।
इसकी सूचना पंचायत सचिव रणवीर सिंह और निशांत मिश्रा द्वारा मुखिया को दी गयी।तब जाकर बात बनी।उस दौरान दोस्तीया पंचायत के वर्तमान मुखिया सुनैना देवी वहां पहुंचकर समझाने बुझाने के बाद माहौल शांत हुआ।मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को एकत्रित कर बंद कमरे में चुनाव कराया गया।तब बात बन गया।

इसके बाद वार्ड 14 से सीमा कुमारी को 98-87 के बहुमत तो वहीं वार्ड 15 से रामनाथ साह को निर्विरोध सचिव पद पर चयन किया गया।मालूम हो कि पंचायत के 15 वार्ड में से 1,2,6,10,11,14,15 इन सभी वार्ड में सचिव का चुनाव हो चूका है। बांकी 3,4,5,7,8,9,12,13 में अभी तक चयन बांकी है।जानकारी वार्ड सदस्यों के मनमाफिक सचिव पद पर लोग नही मिलने से बात नही बन रही।वार्ड सदस्य चयन के लिए बुलाई गयी सभा का बहिष्कार कर रहे है।

यह भी पढ़े….