माले जिला कार्यालय से निकले मार्च में बड़ी संख्या में छात्र-नौजवानों, महिलाओं व शहरवासियों ने भी लिया भाग
मुजफ्फरपुर, बिफोरप्रिंट। महंगाई, बेरोजगारी, बुलडोज़र राज, नफरत व उन्माद की राजनीति, लोकतंत्र पर जारी हमले व तानाशाही के खिलाफ अगस्त क्रांति के अवसर पर महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत आज मुजफ्फरपुर समाहरणालय पर आयोजित हल्ला बोल मार्च में हजारों लोगों ने भाग लिया। राजद, माले, सीपीआइ, सीपीएम व कांग्रेस के नेतृत्व में गांव-शहर से बड़ी संख्या में मजदूर-किसानों, छात्र-नौजवानों व महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान शहर के कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, तिलक मैदान रोड, स्टेशन व अस्पताल रोड भी से भी जोरदार नारा लगाते व झंडा लहराते मार्च गुजरा। हल्ला बोल मार्च का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, माले जिला सचिव कृष्णमोहन, माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, माले नेता जितेंद्र यादव, शत्रुघ्न सहनी, आफताब आलम, रामनंदन पासवान, रामबालक सहनी, सीपीएम के जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, सीपीआइ के नेता चंदेश्वर चौधरी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकूल ने किया। मार्च में गायघाट से राजद विधायक निरंजन राय, बोचहां के राजद विधायक, कांटी विधायक, कांग्रेस विधायक विजेन्द्र चौधरी सहित अन्य विधायकों ने भी भाग लिया। इसके साथ ही राजद,माले व सीपीआइ, सीपीएम के सभी प्रखंडों व शहर के अध्यक्ष, सचिव, जनसंगठनों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें माले नेता रामबली मेहता, राजेश रंजन, किसान नेता बिन्देश्वर साह, होरिल राय, रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, मजदूर नेता विरेंद्र पासवान, औराई से मुखिया प्रहलाद यादव व अन्य शामिल थे।
माले जिला कार्यालय हरिसभा चौक से भी इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष व माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में मार्च निकला जो कल्याणी, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज,कंपनीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचा। मार्च में इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमां, प्रवक्ता असलम रहमानी, मो.शहनवाज, छात्र संगठन आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार, शहनवाज, नीरज कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा के शफीकुर रहमान, मो.एजाज, ऐपवा जिला अध्यक्ष शारदा देवी, माले कार्यालय सचिव संतलाल पासवान, माले नगर कमिटी सदस्य सुरेश ठाकुर, विजय गुप्ता, विनय वर्मा, राजकिशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
समाहरणालय परिसर में सभा का भी आयोजन हुआ जिसे महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश भारी संकट से गुजर रहा है। मोदी-नीतीश सरकार में महंगाई व बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के बाद अब आमलोगों पर जीएसटी से हमला बोल दिया गया है। भाजपा नफरत व उन्माद की राजनीति करने में दिनरात जुटी है। मुसलिम समुदाय को आतंकवादी बता कर अलग-थलग करने की साजिश चल रही है। बिहार में मुसलमानों का धार्मिक स्थल फुलवारी शरीफ को बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदीराज में आमलोगों के लोकतांत्रिक और जीने के अधिकारों पर बर्बर हमला बोल दिया गया है। विरोध करने वाले लोगों के घरों को बुलडोज़र से रौंदा जा रहा है। गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों और फूटपाथ दूकानदारों को भी बुलडोज किया जा रहा है। आजादी के 75वें वर्ष में देश हिटलरशाही से जूझ रहा है। अगस्त क्रांति के अवसर पर हमें लोकतंत्र, संविधान व आजादी की रक्षा तथा शहीदों के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेना होगा।