बिहार दिवस के अवसर पर ऊर्जा विभाग की ओर से लगेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी, अफसरों ने किया मुआयना

पटना बिहार

-बिहार में बिजली तब और अब की थीम पर प्रदर्शनी में बताया जायेगा कैसे सुधरी है बिजली की आपूर्ति
स्टेट डेस्क/पटना। 22 मार्च को बिहार के स्थापना दिवस की 110वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसका उद्घघाटन गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करेंगे। इस बार बिहार दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है। इस अवसर पर गांधी मैदान में ऊर्जा विभाग अपनी तमाम उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगा रहा है। बिहार में पूर्व बिजली व्यवस्था एवं वर्तमान में बिजली व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी चर्चा होगी।

साथ ही पारंपरिक बिजली मीटर और नई एवं उत्तम तकनीक से लैस स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बीच के अन्तर को डेमो के माध्यम से उपभोक्ताओं के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अफवाहों से निजात पा सकें। इसके अलावे उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए मुस्तैद किया गया है। इसी क्रम में बिजली उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय ऊर्जा विभाग के दो मैस्कट, बिजली दीदी एवं वोल्टेज भैया के कट आउट के साथ-साथ एलईडी स्क्रीन पर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इधर ब्रेडा द्वारा भी जल जीवन हरियाली थीम पर उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की बचत एवं सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारी की गयी है जिसमें ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट में इस्तेमाल किये जाने वाले अवयवों, सोलर पी०वी०मॉड्यूल, सोलर इन्वर्टर, ACDB, DCDB, नेट एनर्जी मीटर तथा सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रस्तुति की जाएगी।इसके अलावे ऊर्जा की खपत पर अंकुश लगाने हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं ऊर्जा दक्ष उपकरणों की नुमाइश की जाएगी। ऊर्जा विभाग की तैयारी का मुआयना सोमवार को ऊर्जा विभाग के ओ०एस०डी (विशेष कार्य पदाधिकारी), राकेश रंजन एवं सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर, ख्वाजा जमाल समेत तमाम अधिकारियों ने किया।

यह भी पढ़ें…