भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को कृष्णा डाक कांवडिया पहुची। वहीं कृष्णा डाक कांवडिया ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये उत्तरवाहिनी गंगाजल लेकर देवघर बाबा धाम के निकल पडे। कृष्णा डाक बम को देखने के लिए शहर सहित कांवडियों भीड उमडी पडी। कई लोगों ने माता कृष्णा बम कहते प्रमाण कर आर्शीवाद लिये।
आपको बताते चले कि कृष्णा बम कि उम्र.80 वर्ष हो चुकी हैं। वो 80 वर्ष होने पर भी 105 किलोमीटर कि कांवर यात्रा मात्र 24 घंटे के अंदर पहुचर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हैं। कोरोना महामारी मे दो वर्ष श्रावणी मेला नहीं लगने पर नहीं पहुची थी। इस बार श्रावणी मेला का आयोजन होने पर पहले सोमवारी को बैधनाथ मे जल चढाने नहीं पहुची।
जो उज्जैन महाकाल शिव मंदिर में जल चढाने पहुची थी। अब सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैबीनाथ धाम पहुचकर कर उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के निकल पडे हैं ubi।कृष्ण बम ने कहा कि जो बाबा भोलेनाथ पर विश्वास रखते है। उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। बाबा भोलेनाथ जब जब हमे बुलाते हैं तब में बाबा बैधनाथ मे जल चढाने जाती हूँ।