बगहा,बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच लालमति देवी प्रतिनिधि जगरनाथ यादव के नेतृत्व में 45 मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान 7 मामलों की निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने बताया की ग्राम कचहरी में पहुंचे फरियादियों ने बारी बारी से भूमि से संबंधित फरियाद सुनाई। सरपंच व न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन ने सयुक्त रूप से सभी की फरियाद सूनी। मामलो की सुनवाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए चौतरवा थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इस ग्राम कचहरी में राजेश राम बनाम संतोष राम, विद्याचल साह बनाम मजीद मिस्त्री, मंसूर महतो बनाम रौशन चौधरी,सरस्वती देवी बनाम मंसूर महतो, प्रेमचंद्र चौधरी बनाम लालबाबू राव, गिरजा देवी बनाम सुनीता देवी समेत 7 लोगों के बीच भूमि से संबंधित मामले रूपये की लेन देन नोक झोंक जैसी मामलों की आपसी सहमति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में निपटारा किया गया।
बताया कि अभी तक 180 आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें से 148 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। साथ ही साथ 18000 अठारह हजार रूपये राजस्व की मद में सरकारी खाता में जमा किया जा चुका है। इस अवसर पर उप सरपंच बबिता देवी, सचिव उमेश दुबे, पंच शंभू यादव, रामचंद्र साह, नूर आलम, अंशु कुमार उपाध्याय, सबिता देवी समेत 160 से अधिक लोग ग्राम कचहरी में उपस्थित रहे।