कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयानों पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- कोई समस्या है तो तेजस्वी यादव से बात करें…

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने हाल ही में ऐसे बयान दिए जो सरकार के किए गए कार्यों पर सवाल उठाते हैं। रविवार को कैमूर में उन्होंने कृषि विभाग के सारे अधिकारियों को चोर कहा, फिर स्वयं को चोरों का सरदार बता दिया. मंगलवार को उन्होंने बिहार के एग्रीकल्चर रोड मैप पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

बता दे बिहार में कृषि विभाग की उपलब्धियों पर नीतीश कुमार गर्व करते हैं और कृषि रोड मैप उनका ही रोड मैप है. जाहिर है महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के ऐसे बयान जदयू नेताओं को असहज कर रहे हैं. इसी क्रम में अब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री सुधाकर सिंह को काम पर फोकस करने की नसीहत दे डाली है.

उन्होंने कहा, मीडिया और जनसभा में बयान देने के बजाय कृषि मंत्री अपने काम पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा. मंत्री की बड़ी जिम्मेवारी मिली है और सुधार करने के बजाय बयानबाजी पर कम ध्यान दें. उनको काम करने के लिए मंत्री बनाया गया है न कि इस तरह के बयान देने के लिए. अगर कोई समस्या है तो तेजस्वी यादव जी से बात कीजिए. इस तरह का बयान ठीक नहीं है.