बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम के आयुक्त शंभू कुमार ने बीती रात नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था और सफ़ाई का अवलोकन किया। उन्होंने जन सुविधाओं और होने वाली परेशानियों का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के क्रम में नगर उप आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद प्रबंधक रवि अमरनाथ, अरविंद कुमार अभियंता मनीष कुमार समेत कई कर्मी शामिल रहे। नगर आयुक्त ने बेलबाग इमली चौक स्टेडियम रोड मेडिकल कॉलेज कोतवाली चौक नगर थाना काली बाग उत्तरवारी पोखरा उर्दू आमना विद्यालय सुप्रिया सिनेमा स्टेशन चौक डाक बंगला रोड समेत कई स्थानो पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम मे उन्होने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर कई निर्देश दिया। जिसमे साफ़ सफाई नल-जल अवैध निर्माण नालों पर अतिक्रमण विजली की व्यवस्था मे सुधार के सम्बंध मे सुझाव दिया। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त कि सबसे मुख्य बात यह रही कि उन्होने बाईपास रोड के अतिक्रमण से काफी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने यह निदेश दिया कि हाई वे 727 के सब वे पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते उनका ट्रेड लाइसेंस निरस्त करें। अगर नगर आयुक्त का निदेश धरातल लागू हुआ तो आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। क्योंकि अतिक्रमण करने वाले बड़े व्यावसायी है, जिनके आगे बड़े बड़े पदाधिकारी कमजोर पड़ जाते है, जिससे अतिक्रमणकारियों के सामने नगर प्रशासन बौना दिखता है।