मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। मुजफ्फरपुर के निवर्तमान विधानपार्षद सह जदयू के एमएलसी प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह से मोबाइल फोन पर एक करोड की रंगदारी की मांग की गई है। यह रंगदारी चार फरवरी को मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। दिनेश प्रसाद सिंह पिछले तीन टर्म से एमएलसी हैं और इस बार भी मुजफ्फरपुर एमएलसी सीट से जदयू प्रत्याशी बनाए गये हैं। मामले में दिनेश प्रसाद सिंह के निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी हेतु दिए आवेदन मे कहा गया है कि चार फरवरी को विधानपार्षद दिनेश प्रसाद सिंह के मोबाइल नम्बर पर धमकी भरा एक मैसेज आया। कुछ देर बाद उसी नम्बर से काल आया। काल करने वाले ने एक करोड रुपये की मांग की और, नहीं देने पर हत्या की धमकी दी। काल करने वाले ने कहा कि मोबाइल पर मैसेज भेजे हैं, उसे पढ लो। मैसेज मे लिखा था कि जगह मै तय करूंगा। अगर रुपये नहीं दिए तो आवास पर आकर एके47 से हत्या करने की धमकी भी दी गई है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्वाई शुरू कर दी है। एसएसपी जयकांत का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति पकडा गया है जो शिवहर क्षेत्र का है। उसके मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि वह शिवहर एसपी समेत कई लोगों को धमकी भरा मैसेज भेज चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अखबार पढते हुए उसे जिसका भी नाम मिलता था ,उसे वह धमकी भरा मैसेज भेज देता था। वह दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें…