-पुराने वृक्ष को रक्षा कवच पहनाकर पुराने वृक्ष की सुरक्षा के लिए दीदियों ने ली शपथ
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चकिया प्रखण्ड अन्तर्गत तजियापुर गांव पहुंचकर जीविका ग्राम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गार्जियन ऑफ चम्पारण एवं चमकी बुखार से संबंधित जीविका समूह से जुड़े दीदीयों को जागरूक किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक वरूण कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।
डीएम को जीविका दीदी की पौधशाला में निर्मित पौधा भेंटकर सम्मानित किया एवं पीपल के पुराने वृक्ष को रक्षा कवच पहनाकर पुराने वृक्ष की सुरक्षा के लिए शपथ भी ली। जीविका समूह की सुविधा के लिए बैंक सखी अंतर्गत एटीएम पोस मशीन का वितरण किया गया। आधार कार्ड से लिंक इस मशीन से दीदी पैसे का लेन देन आसानी से कर सकेंगी। डीएम ने जीविका दीदीयों को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने वृक्ष हमारे धरोहर हैं हमें इसे हर हाल में बचाना है।
उन्होंने डीडीसी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीदी के लिए तालाब मुहैया कराई जा रही है। जिसमें मत्स्य पालन करते हुए दीदी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। दीदी की पौधशाला को भी विस्तार किया जाएगा। जीविका परियोजना प्रबंधक के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन को पढ़ा बढ़ावा देकर दीदियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है, जो काबिले तारीफ है।
एई एस, चमकी बुखार से बचाव के लिए उन्होंने सभी दीदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छोटे बच्चों का ख्याल रखें, उनकी समुचित देखभाल से ही महामारी से सुरक्षा की जा सकती है। सभी आशा के पास एईएस किट उपलब्ध है। जरूरत पड़ने पर पीड़ित बच्चों का इलाज हर हाल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति सतर्क एवं सावधान रहें। इस प्रखण्ड के 504 वृक्षों को चिन्हित कर उनका जीयो टैगिंग कराया गया है।
चमकी बुखार में बच्चों को रात में भुखे पेट नही सोना है साथ ही रात में गुड़ जरूर खिलाना है। ताकि सुगर लेबल बरकरार रहे। जीविका द्वारा तैयार दीदी की नर्सरी का पौधा अगामी सात लाख पौधा मनरेगा को देने की योजना है। जीविका के कृषि उत्पाद समूह के माध्यम से जिलाधिकारी ने 1-1 किलो गुड़ जीविका ग्राम संगठनों के माध्यम से वितरित किया।
जीविका द्वारा उत्पादित मधु उनको उपहार स्वरूप भेट किया गया। जिलाधिकारी ने चमकी बुखार के उपर जन जागरूकता के लिए अगामी तैयारियों की जानकारी ली गई एवं उसपर प्रसंसा जाहिर की गई। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका के प्रखण्ड कर्मी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…