पटना, बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में भी हंगामा हो गया। सोमवार की दोपहर 12:00 बजे जैसे ही विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने अग्निपथ थे योजना को लेकर कार्यस्थगन की सूचना सदन में दी। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जब सदन में प्रश्नोत्तर काल चलाने का प्रयास किया तो विपक्षी सदस्य सदन में उठ खड़े हुए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी खड़ी हो गई और केंद्र से योजना पर सदन में चर्चा की मांग करने लगी।
इसके पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले राबड़ी देवी हाथ में तख्ती लेकर अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगीं। इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुइ तो राबड़ी देवी के साथ आरजेडी के दूसरे एमएलसी भी सदन में अग्निपथ योजना पर बहस के लिए अड़ गए।
सोमवार को विधान परिषद में आरजेडी के सदस्यों की संख्या रोज की तुलना में कुछ ज्यादा था। अमूमन इतनी उपस्थिति देखने को कम ही मिलती है। स्थानीय निकाय कोटे से सदन में जीतकर पहुंचे सदस्यों और विधानसभा कोटे से पहुंचे नए सदस्यों की मौजूदगी में राजद ने अपनी ताकत का एहसास कराया। पार्टी लगातार इस मसले पर सदन में चर्चा की मांग कर रही थी।
यह भी पढ़ें…