निशुल्क जांच शिविर कैंप का आयोजन, मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म – डॉ. होदा

फ़ुलवारी शरीफ बिहार

फुलवारी शरीफ, बीपी प्रतिनिधि। फुलवारी शरीफ के मिनहाज नगर स्थित सहयोग होमियो क्लीनिक में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। क्लीनिक संचालक डॉ.एम.एस.होदा (बी.एच.एम.एस.) कंसलटेंट होम्योपैथिक फिजिशियन ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। डॉ. होदा ने बताया कि मैं गत् 15 वर्षो से लोगों कि सेवा करते आ रहा हूँ और अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए।

और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने से शरीर को बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने रहन-सहन और खानपान का विशेष ध्यान देने कि सलाह दी आगे उनहोनें कहा कि नस और हड्डी में दर्द से पीड़ीत रोगियों को फिजियोथेरापी और सही खान-पान का इस्तेमाल करने से आसानी से इस तरह से रोगों से निजात मिल सकता है।