पटना, बीपी प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं को रोजगार मुहैया करनाने को लेकर बड़ा अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम (सरकार) इतना काम कराएंगे कि दस नहीं बल्कि 20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया हो सके।
उन्होंने कहा कि हमारे नए साथी भी ऐसा ही चाहते हैं। उन्हीं के साथ मिलकर रोजगार देने के लिए हम प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए सरकार हमेशा प्रयास करती रही है। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बनें। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हम प्रयासशील हैं चाहे नौकरी सरकारी हो या उसके बाहर।
10 लाख क्या हम लोगों का मन है हम 20 लाख लोगों तक नए रोजगार पहुंचाएं। ‘न्याय के साथ विकास’ यही हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद भी बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरभशाली है और विरासत सम्पूर्ण है।