Padega बिहार, बढ़ेगा बिहार थीम दुर्गा पंडाल में आकर्षण का केंद्र

बक्सर बिहार

BP,DESK : स्थानीय डुमराव के हरि जी के हाता परिषद में भारतीय कला निकेतन में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा अपने सुंदर रूप में सजाने के लिए बंगाल की प्रसिद्ध मूर्तिकार दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अनवरत प्रयास इस पंडाल में स्थानीय आकर्षण को आकृष्ट कर रहा है. बंगाली मूर्तिकार प्रदीप पाल दा के अनुसार पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार थीम पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान होगी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

प्रत्येक वर्ष स्थानीय हरि जी के हाता का में शहर के युवा वर्ग अपने अथक प्रयास से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर आते रहे हैं. इस साल पंडाल निर्माता लखन दास और मूर्तिकार प्रदीप पाल दा की जोड़ी ने अपने प्रयास से बंगाल के एक महल को इस पंडाल में मां दुर्गा के साथ-साथ बंगाल की प्रसिद्ध देवी मां को स्थापित करने के प्रयास में दिन रात कठिन परिश्रम कर रहे हैं. आसपास के लोग पढ़ेगा बिहार बढ़ेगा बिहार के साथ-साथ बिहार के सरकार द्वारा पर्यावरण जागरूकता संदेश को प्रसारित करने में लगा हुआ है.

बंगाल के बाद बिहार में मां दुर्गे की प्रतिमा भक्ति पूर्वक स्थापित करने की परंपरा रही है. इस परंपरा को निभाने में भारतीय कला निकेतन डुमराव के अध्यक्ष गोलू कुमार उपाध्यक्ष रंजन कुमार सचिव विकी कुमार, उप सचिव भंवर यादव ,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सक्रिय सदस्य रवि, संतोष, डब्लू गुप्ता, राकेश, अंकित सिंह, दीपू, मिथुन, कनिष्क, अनिकेत, मनीष, महेश कुमार, गणेश, आनंद, अंकित, हिमांशु, पंकज इत्यादि सदस्य इस परंपरा को निभाने के लिए तत्पर हैं. संरक्षक के रूप में डॉ मनीष कुमार शशि, बबलू भगत, मंगरु प्रसाद प्रसाद सदस्यों को प्रेरणा दे रहे हैं. भारतीय सभ्यता संस्कृति की झलक इस पंडाल में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगी. निर्माणाधीन पंडाल को देखने के लिए हरी जी के हाता में भीड़ उमड़ रही है.