पानापुर पंचायत में पंचायत स्तरीय लिंग मंच का हुआ गठन, पंचायत जेंडर फोरम महिलाओं को करेगा जागरुक

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी टीम। मीनापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन पानापुर में शनिवार को जीविका, ग्राम पंचायत पानापुर व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पानापुर के मुखिया किरण देवी ने किया‌। स्थानीय मुखिया किरण देवी ने महिला हितों पर जोर देते हुए कहा कि पानापुर पंचायत में महिलाओं की सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। इसके सिर साथ उन्हें अपने अधिकारों को समझना भी जरूरी है। अतः पंचायत जेंडर फोरम उनके इस प्रयास को एक बेहतर मोड़ देगा।

सी-3 के प्रखंड परियोजना अधिकारी, ने पंचायत स्तरीय लिंग मंच की महत्ता को बताते हुए कहा कि पंचायत और जीविका संगठन दोनों ही समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए एक मजबूत तंत्र है। दोनों साथ मिलकर काम करें तो महिलायें समाजिक रूप से भी सशक्त हो सकेंगी।

इसके साथ साथ आशा दीदी, एएनएम दीदी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका ने भी महिला सशक्तिकरण से जुड़े अपने कार्य अनुभव को साझा किया. इस मौके पर आगनवाड़ी पर्वेशिका निखत परवीन, एएनएम गीता कुमारी, प्रधानाध्यापक बीर धनुषधारी प्रसाद, पंचायत सचिव तेजबहादुर सिंह, जीविका से मंदिरा कुमारी, ललन भारतेंदु, तथा सामाजिक पहल समिति की दीदियां, एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे।