जहरीली शराब के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को देखने पीएमसीएच पहुंचे पप्पू यादव

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। जहरीली शराब के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को सीवान और छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है। जिनसे मिलने के लिए जप अध्यक्ष पप्पू यादव पीएमसीएच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शराब पीकर मारे गए लोगों को न सिर्फ मदद का भरोसा दिया, बल्कि उनकी आर्थिक सहायता भी की। जाप प्रमुख इस दौरान मौतों को लेकर जनप्रतिनिधियों की बेरुखी को लेकर काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि हर जिले में घटना पर घटना हो रही है। लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों को इतनी भी फुर्सत नहीं है कि दुखी परिवार से मिलने के लिए भी जाएं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पप्पू यादव ने कहा यह सभी जगह है। सभी मौन हैं। बेगूसराय में घटना घटना गिरीराज सिंह नहीं जाएंगे, बेतिया में घटना पर घटना, लेकिन डिप्टी सीएम और जायसवाल नहीं जाएंगे। नालंदा पटना बाढ़ में लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि को इसकी कोई चिंता नजर नहीं आती है। विपक्ष भी सरकार का तरह किसी भी मामले में कुछ नहीं बोलती है। सभी चुप्पी साध लेते हैं।