पटना : बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात अपराधी दूसरी जेलों में होंगे शिफ्ट

Local news पटना बिहार

पटना/शिवानंद। राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात अपराधियों को होली से पहले दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जायेगा। सुरक्षा के लिहाज से बीते कुछ महीनों में संगीन आरोपों में जेल बंद दर्जनों अपराधियों को बेऊर जेल से दूसरी जेलों में भेजा गया था। एनआइए ने पुलिस विभाग को सूचना दी है कि बिहार की जेलों में बंद नक्सलियों के नाम पर वसूली की जा रही है।

इसके साथ ही जेलों में बंद कुख्यात अपने गुर्गों से लोगों की हत्या भी करा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और बेऊर जेल प्रशासन सतर्क हो गया। ऐसे में जेल प्रशासन ने बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात अपराधियों को भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। एनआइए को इस बात की जानकारी मिली है कि बिहार की जेलों में बंद कुख्यात अपराधी अपने गुर्गों की मदद से हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

यह जानकारी एनआइए को उस वक्त मिली जब एक मोबाइल को जब्त किया गया, जिसकी सूचना एनआइए ने बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को दी। इस जानकारी के मिलने के बाद जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले दिनों भी बेऊर जेल से जेल में संगीन आरोपों में बंद 10 कुख्यात अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें…

बताते चलें कि रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार और नौबतपुर के जबलपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 के सदस्य संजय वर्मा की हत्या में बेऊर जेल में बंद कुख्यात उज्ज्वल कुमार की संलिप्तता सामने आयी थी। इसके बाद उज्ज्वल के साथ बेऊर जेल में बंद 10 अपराधियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया।