DESK : राजधानी पटना के इलाकों में डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में खगौल थाना के आधा दर्जन पुलिसकर्मी डेंगू प्रभावित हो गए। कई पुलिसकर्मी तेज जाड़े बुखार से ग्रसित हैं जिनका जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस सूचना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गई है। डेंगू प्रभावित होने के कारण खगौल थाना के एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं।
वही उन लोगों को भी तेज बुखार परेशान कर रखा है। उन लोगों ने अपनी जांच कराई है लेकिन रिपोर्ट आना अभी बाकी है। थाना के पदाधिकारियों का यह मानना है कि खगौल नगर परिषद कई महीनों से लापरवाह बना है जिसके कारण डेंगू सहित कई बीमारियों ने यहां अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद भी अगर नगर परिषद साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देती है तो बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खगौल थाना के एसएचओ फुल देव चौधरी, दरोगा अनिरुद्ध राय, एएसआई सुरेंद्र सिंह, कंचन कुमार सहित महिला आरक्षी बुलबुल कुमारी डेंगू प्रभावित होकर अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करा रही है।
इस मामले को लेकर खगौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शिवनारायण शाह से बात करने पर उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह पहले सिविल सर्जन के साथ मीटिंग में उन्होंने डेंगू टेस्ट जांच के लिए कीट की मांग की थी। इसके बावजूद भी अभी तक उन्हें किट उपलब्ध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फागिंग मशीन से छिड़काव और ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव भी की जा रही है।