Patna : अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल कबड्डी एवं छठी योगा प्रतियोगिता संपन्न अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बक्सर बिहार

Patna, Vikrant : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में रेल सुरक्षा बल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 29.09.2022 को ‘‘45वाँ अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल कबड्डी एवं छठी योगा प्रतियोगिता‘‘ का समापन हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता के अंतिम दिन 29 सितम्बर को दक्षिण रेलवे और उत्तर रेलवे के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें उत्तर रेलवे की टीम ने दक्षिण रेलवे की टीम को पराजित कर दिया और विजेता टीम बन बैठी।

दक्षिण रेलवे की टीम तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की टीम क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर ही। सभी टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा एवं सभी ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विदित हो कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में ‘‘45वीं अखित भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता एवं छठी अखित भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता की शुरूआत 27 सितम्बर को हुई थी।

इस प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सहित अन्य क्षेत्रीय रेलों/उत्पादन इकाइयों की 15 टीमों ने भाग लिया।