Patna News : नशे में धुत शराबी की नाले में गिरकर मौत, घटना CCTV में कैद

पटना बिहार

Patna, Beforeprint । पटना में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत हो गई. यह घटना ना सिर्फ शराबबंदी की पोल खोलता है बल्कि पटना नगर निगम की लापरवाही भी देखने को मिली है. मामला पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) की वार्ड संख्या-62 स्थित चौक थाना इलाके के चौक शिकारपुर की है. मंगलवार की रात 11 बजे के करीब कल्लू चौधरी (45 साल) खुले नाले में गिर गया. वह शराब के नशे में तो था ही नाला भी कई दिनों से खुला हुआ था. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सीसीटीवी फुटेज में कल्लू नशे में झूमते हुए नाले के पास जाता दिख रहा है. लगभग तीन से चार मिनट तक वह खड़ा रहता है और फिर अचानक नाले में गिर जाता है. वहां एक टेंपो लगा है जिससे गिरने की पूरी तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. लोगों के सहयोग से नाले में कल्लू चौधरी की तलाश की गई लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जेसीबी मशीन और नगर निगम के मजदूरों की मदद से नाले में लगातार खोजने के बाद सुबह नौ बजे शव निकाला गया.

कल्लू की बहन ने बताया कि उसका भाई टेंपो चलाता है. हर दिन शराब पीकर आता है. कल्लू की भांजी ने कहा कि मंगलवार की रात उसके मामा ने ज्यादा शराब पी थी. नशे में ही शौच करने के लिए बाहर निकले और घर के पास में ही खुला नाला है जिसमें वह गिर गए. नाले के पास के एक दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले सफाई के लिए यहां पर नाले का ढक्कन खोला गया था. उसके बाद लगाया नहीं गया. नाला खुला था जिसके चलते यह घटना हुई. चौक थाना इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि शख्स ने शराब पी थी या नहीं इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा.