राजद का पलटवार, सुशील मोदी नाजी गोएवेल्स का भाजपाई संस्करण!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा सांसद सुशील मोदी को नाजी गोएवेल्स का भाजपाई संस्करण बताते हुए कहा है कि वे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हीं आरोपों को फिर से दोहरा रहे हैं जिसे वे 2017 में लगा चुके हैं और जांच के क्रम में ये सब मिथ्या साबित हो चुका है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नाजी गोएवेल्स का अनुकरण करते हुए सुशील मोदी भी एक हीं झूठ को बार-बार दोहराते रहते हैं। 2017 में भी इन्हीं बातों को लेकर कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।

और उस समय भी सीबीआई के सूत्रों के हवाले उन्हीं खबरों को चलाया गया था जो मोदी जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया था। और सीबीआई की स्थिति उस समय काफी हास्यास्पद हो गई थी जब उसके हवाले से हरियाणा के गुरुग्राम में अरबों रुपए से बने भाजपा नेता के एक मॉल को तेजस्वी प्रसाद यादव का बताया गया था। उस मॉल को लेकर भी सुशील मोदी जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए तेजस्वी जी का बताया था।

सुशील मोदी जी की बेचैनी उस दिन से और बढ़ गई है जब दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई ने तेजस्वी जी के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की संभावना से स्पष्ट रूप में इंकार किया था। अब सुशील मोदी झूठे आरोप लगाकर माहौल बनाने की साजिश कर रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी के जिस शिकायत की चर्चा वे बार-बार कर रहे हैं उसे सीबीआई द्वारा दो-दो बार साक्ष्य के अभाव में क्लोज्ड कर दिया गया था । इतिहास की यह पहली घटना होगी कि जिस मामले को साक्ष्य के अभाव में दो -दो बार क्लोज्ड कर दिया गया हो उसे तीसरी बार खोला जाए और यह भविष्य के लिए एक ख़तरनाक शुरुआत होगी।