पटना जंक्शन पर सघन रेल टिकट जांच मे 1300 बेटिकट यात्री पकड़े गए

पटना

Buxar, Vikrant: दानापुर रेलवे मंडल में बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार टिकट जांच अभियान जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से विशेष टिकट जांच अभियान दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर चलाया गया। इस विशेष टिकट जाँच अभियान में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए कुल 1288 यात्री पकड़े गए जिनसे जुर्माना एवं किराए के रूप में Rs.5.47/- (पाँच लाख सैतालिस हजार ) रूपए वसूले गए।

वहीं आज ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, किऊल के नेतृत्व में आरपीएफ जीआरपी व टिकट निरीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किऊल स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग अभियान रेल अधिनियम के तहत चलाया गया। इस अभियान में गिरफ्तारियां और जुर्माना का विवरण इस प्रकार है- टिकट चेकिंग में 95 व्यक्ति पकड़े गए जिनसे जुर्माना – 62270/- वसूला गया।

रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तारी भी की गई. विकलांग कोच से – 08,महिला कोच से- 45,अवैध वेंडर – 02 सभी के विरुद्ध आरपीएफ किऊल में कांड संख्या – 1038/22 से 1092/22 पंजीकृत किया गया । तत्पश्चात रेलवे कोर्ट द्वारा कूल जुर्माना 14700/- वसूला गया । इसकी जानकारी दानापुर रेलवे मंडल के जन संर्पक पदाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति के हवाले से दी है।