प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए 25 एकड़ में लगी लहलहाती फसल की गई बर्बाद

पटना

पालीगंज में अमित शाह की सभा के लिए दुकानों को तोड़ा गया

किसान विरोधी बुलडोजर वाली सरकार को जनता सिखाएगी सबक

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव का. कुणाल ने कहा है कि विगत 6 मार्च को बेतिया में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए 25 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी लहलहाती फसल को बर्बाद कर दिया गया.

बीज उत्पादन के लिए सरकारी कृषि फाॅर्म के लगभग 18 एकड़ जमीन पर अरहर और 8 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल को यूं बर्बाद कर देना भाजपा व मोदी सरकार के घोर किसान व बिहार विरोधी चरित्र को उजागर करता है. भाजपा को किसानों से कोई लेना देना नहीं है.

उसी तरह पालीगंज में आगामी 9 मार्च को अमित शाह की रैली के पहले पिछले दो दशकों से चल रही कई छोटी-छोटी दुकानों को तोड़ दिया गया है. जबकि इन दुकानों से न तो कोई यातायात बाधित हो रही थी और न ही आयोजन में कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा था.

सभा की आड़ में दुकानदारों पर चलाए गए बुलडोजर का जनता हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा आज सत्ता के अहंकार में चूर हो चुकी है और जनता पर लगातार हमले व अत्याचार कर रही है. 2024 के चुनाव में एक-एक अत्याचार का हिसाब लिया जाएगा.