अशोक “अश्क” बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-3 के तहत चयनित 51,359 शिक्षकों को रविवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिक्षकों को ज्वॉइनिंग लेटर प्रदान किए। यह नियुक्ति अभियान बिहार सरकार की शिक्षा नीति को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले, जबकि शेष शिक्षकों को राज्य के 31 जिलों में आयोजित समारोहों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। पटना, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण और वैशाली के शिक्षकों को विशेष रूप से गांधी मैदान में बुलाकर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, शिक्षा सुधार हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
योग्य शिक्षकों की भर्ती से शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में भी शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया को तेज करेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित शिक्षक भर्ती फेज-3 में चयनित इन शिक्षकों को होली से पहले नियुक्ति पत्र देकर सरकार ने उन्हें बड़ी सौगात दी है। इस नियुक्ति से राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और शिक्षा स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार के इस कदम से न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि बेरोजगारी कम करने में भी मदद मिलेगी। अभ्यर्थियों और उनके परिवारों में इस अवसर पर जबरदस्त उत्साह देखा गया।