Patna, State Desk : मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में दिसंबर के मध्य से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जायेगा। पुराने पारंपरिक मीटर की जगह आधुनिक तकनीक वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से शहरी क्षेत्र की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी।
बीएसपीएचसीएल की ओर से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सिक्योर मीटर्स कंपनी को मार्च 2023 तक शहरी क्षेत्रों में कुल 70 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मुजफ्फरपुर अर्बन एक और दो में इसका काम पहले शुरू किया जाएगा।
सिक्योर मीटर्स कंपनी का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में काफी विशेषताएं है। उपभोक्ताओं के लिए मीटर को रिचार्ज करना आसान होगा। इस मीटर को नेटवर्क नहीं रहने पर ब्लूटूथ से भी रिचार्ज किया जा सकता है। सबसे बड़ी खासियत है कि उपभोक्ता के मीटर रिचार्ज करते ही मोबाईल पर बैलेंस दिख जाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में एंड्रायड मोबाइल की तरह की- पैड लगा हुआ है। की- पैड की सहायता से लोग कूपन भी जनेरेट कर अपने मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं। अगर एंड्रायड फोन उपभोक्ता के पास नहीं हो तो वे किसी भी एंड्रॉयड फोन से रिचार्ज कर सकते हैं। उन्हें मीटर पर अपना कोड सिर्फ दर्ज करना होगा। साथ ही उपभोक्ता विद्युत कंपनी के ऑथराइज्ड काउंटर, सर्विस सेंटर आदि जगहों पर पेंमेंट कर कोड ले पाएंगे और फिर मीटर में कोड दर्ज कर उसे रिचार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि कमजोर अर्थिंग का भी मीटर पर फर्क नहीं पड़ेगा।
बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल का कहना है कि कंपनी पूरे बिहार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लैस करने के लिए कृत संकल्पित है। मुजफ्फरपुर बिहार का औद्योगिक शहर है और हम यहां के उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से पहले विद्युत पदाधिकारी बिजली बिल सुधार के लिए कैंप लगा कर उपभोक्ताओं की बिल संबंधित शिकायतों को भी दूर करने का काम कर रहे हैं। सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी हो रहा है। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता को 3 फीसदी की छूट भी मिलती है। सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे सुविधा ऐप डाउनलोड करें एवं उसके माध्यम से ही बिल जमा करें।