पटना, डेस्क। बहुप्रतीक्षित ‘ए क्लू ए डे’ (एसीएडी) 2025 प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना में एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रवींद्र शंकरण, IPS, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, और श्री विवेक सिंह, IAS, एक्स्ट्रा-सी के चीफ मेंटर द्वारा किया गया। श्रीमती दिव्या शक्ति, IAS, एसडीएम दानापुर, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्रॉसवर्ड के उत्साही प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रिंसिपल बी. विनोद राय और श्रीमती चेतना झा, हेड – स्टूडेंट और टीचर लाइफ, डीपीएस पटना, ने इस पहल का समर्थन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अपने मुख्य संबोधन में, श्री रवींद्र शंकरण ने विद्यार्थियों को ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी और युवाओं को अपनी विशिष्टता अपनाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री विवेक सिंह, आईएएस, ने सफलता के लिए जेएमएस सिद्धांत (जिज्ञासा, मेहनत और संस्कार) को आत्मसात करने को कहा। उन्होंने बताया कि ये सिद्धांत केवल क्रॉसवर्ड हल करने में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
श्रीमती दिव्या शक्ति, आईएएस, एसडीएम दानापुर, ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विश्लेषणात्मक और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने में सहायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक भाग लेने और इस अद्वितीय अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
‘ए क्लू ए डे’ (एसीएडी)नलाइन प्रतियोगिता है जिसके अंतर्गत हर दिन शाम 3:30 बजे www.crypticsingh.com पर एक क्रॉसवर्ड क्लू प्रकाशित किया जाता है। प्रतिभागी अगले दिन दोपहर 3:00 बजे तक अपने उत्तर जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीय, राज्य और शहर स्तर पर शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को मासिक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।