अशोक “अश्क” बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने बकायेदारों के घरों पर पहले लाल रंग का नोटिस चस्पा करना शुरू किया है। इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर लीगल नोटिस जारी किया जा रहा है। अंतिम चेतावनी के बाद उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

बिजली बिल नहीं भरने पर अधिकारियों ने लाइन काटने के साथ उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। पूर्वी डिविजन में अब तक 5,000 स्मार्ट मीटर उखाड़े जा चुके हैं और विभाग में जमा कराए गए हैं। इस डिविजन में कुल 30,000 उपभोक्ताओं की पहचान की गई है, जिन्होंने तीन महीने से अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कराया है।
बिजली विभाग ऑटो रिक्शा और बाइक के जरिए जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें लोगों को समय पर बिजली बिल जमा करने का संदेश दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि 1,000 से अधिक बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
सभी सहायक विद्युत अभियंताओं को उपभोक्ताओं का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है ताकि तेजी से कार्रवाई की जा सके। बिजली बिल नहीं चुकाने पर लौकहा प्रखंड के 18 पंचायतों में 312 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के शीर्ष प्रबंधन के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अनुमंडलीय कार्यपालक अभियंता (खुटौना) शिवम कुमार ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर लंबे समय से बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। प्रखंड में 8,000 से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है। अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विभाग बकायेदारों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर रहा है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है, और अब कई उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाने की कोशिश कर रहे हैं।